कपिल शर्मा (ब्यूरो चीफ) गाजियाबाद
सुबह 10 बजे से द्वारका सेक्टर 7 के श्री राम मंदिर प्रांगण के निकट सारा आकाश फाउंडेशन ने आदरणीय “स्वराज गुप्ता जी” के सहयोग एवं माननीय अध्यक्षा “वीणा वादिनी जी” के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया और तत्पश्चात तुलसी का पौधा लगाने का कार्य किया | इस अभियान के दौरान कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ द्वारका सब सिटी के जनरल सेक्रेटरी “पंकज शर्मा जी” एवं “अश्विनी कुमार सहगल जी” ने वृक्षारोपण और श्रम दान किया तथा सभी लोगों का मनोबल बढ़ाया | इस अभियान में सारा आकाश फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिनमे शामिल थे राजीव जी, रोहित शुक्ला जी, पुष्पिंदर कौर जी , सुनीता जी, पूजा जी, रवि जी, राजरानी जी, एवं नीतू जी तथा आस पास के लोग और बच्चे जिन्होंने अपना बहुमूल्य योगदान देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया |
सारा आकाश फाउंडेशन की अध्यक्षा माननीय “वीणा वादिनी जी” का मानना है की तुलसी के पौधे का महत्व प्राचीन काल से है और तुलसी हमेशा से हम सब के लिए पूजनीय रही है, तुलसी अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है , इसमें मौजूद तत्व हमे सर्दी खांसी ज़ुखाम के उपचार में भी सहायक होते है | साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारी सरकार एवं हम और हमारे जैसी अनेकों संस्थाए लगातार सफाई को लेकर जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है, जिसका नतीजा धीरे धीरे अब दिखने लगा है परन्तु लोगों का स्वच्छता के प्रति विचार परिवर्तन की रफ़्तार अभी भी कुछ धीमी सी लगती है, अभी ज़रुरत है इस रफ़्तार को तेज़ करने और लोगों का ध्यान लगातार स्वच्छता के प्रति आकर्षित एवं उन्हें जागरूक करने की जिसका संकल्प उन्होंने एवं सारा आकाश फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने लिया हुआ है और वो लगातर इस ओर कार्य कर रहे है और धीरे-धीरे काफी लोग उनसे और उनकी इस मुहिम का हिस्सा बनते जा रहे है |
सारा आकाश फाउंडेशन से जुड़ने की लिए संपर्क करें 9717679309