रिपोट-मध्यप्रदेश सह संपादक भारती तिवारी
इंदौर। अभिनव कला समाज, अनवरत थियेटर, श्रुति संवाद संगीत समिति एवं स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश का साझा आयोजन 6 एवं 7 फरवरी को अभिनव कला समाज के सभागार में प्रतिदिन 7.30 बजे से होगा।
संस्था के प्रधानमंत्री अरविंद अग्निहोत्री ने बताया कि दिनांक 6 फरवरी को लेखक जयवर्धन द्वारा लिखित नाटक ‘अर्जेन्ट मीटिंग’ का मंचन होगा। इसका निर्देशन युवा रंगकर्मी नितेश उपाध्याय ने किया है। इस नाटक में मौजूदा कला एवं राजनीति में व्याप्त अनियमितताओं पर करारा व्यंग्य हैं। नाटक की अवधि 80 मिनिट होगी वही 7 फरवरी को ख्यात ग़ज़ल गायक जगजीत सिंह के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उनके शिष्य संतोष अग्निहोत्री उनकी ग़ज़लों पर एकाग्र ग़ज़लों की बानगी देंगे। कार्यक्रम निर्धारित समय से आरम्भ होगा।