Breaking News मध्य प्रदेश

जलाभिषेकम कार्यक्रम में रक्षा मंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा 2 हजार करोड़ की 57 हजार जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण

अरुण श्रीवास्तव इडिया क़ाइम24 न्यूज़ 

भोपाल  11 फरवरी 2021.

 जलाभिषेकम् कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने प्रदेश की 57 हजार से अधिक जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण गुरूवार को केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की मौजूदगी में किया। मिंटो हाल भोपाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में महात्मा गाँधी नरेगा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना- वॉटर शेड और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा दो हजार करोड़ रूपए से अधिक लागत की 57 हजार से अधिक जल संरचनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।
   वर्चुअल कार्यक्रम में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महात्मा गॉधी नरेगा तथा कृषि सिंचाई योजना वॉटर शेड के हितग्राहियों से संवाद भी किया।
   वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एनआईसी नरसिंहपुर के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में किया गया, जिसे उपस्थितों ने देखा- सुना। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री केके भार्गव, परियोजना अधिकारी मनरेगा श्रीमती रितु तिवारी मौजूद थी।
   जिन कार्यों को लोकार्पित किया गया उनमें स्टाप डैम, चेक डैम, सामुदायिक तालाब, खेत- तालाब, व्यक्तिगत कूप, सार्वजनिक कूप, परकोलेशन टैंक, गेबियन संरचना, कंटूर ट्रेंच, तालाब जीर्णोंद्धार, बावड़ी या अन्य सामुदायिक जल संरचना की मरम्मत एवं सामुदायिक टांका निर्माण के कार्य शामिल हैं।