राज्य

समाजसेवी भूमिका सिंह ने गरीब बच्चों को चप्पल वितरण करके उनके पैरो की चुभन मिटाई।

समाजसेवी भूमिका सिंह ने गरीब बच्चों को चप्पल वितरण करके उनके पैरो की चुभन मिटाई।

चिलचिलाती धूप में अगर जमीन पर पैर पड़ जाए तो हमारी चीख  निकल जाती है। और उन मासूम गरीब बेसहारा बच्चों का क्या हाल होता होगा जो प्रतिदिन नंगे पैर इस धूप में घूम कर दो वक्त की रोटी के लिए भटकते हैं। ऐसे ही गरीब बच्चों के दर्द को समझते हुए मिसेज इंडिया वर्ल्ड एवं सशक्त युवा समाज सेवी संस्था की केंद्रीय अध्यक्ष भूमिका सिंह ने महानगर की सड़कों पर घूम घूम कर नंगे पैर घूम रहे बच्चों के पैरों की चुभन मिटाई। भूमिका ने उन्हें चप्पल वितरण कर राहत देने का कार्य किया।
रविवार को भूमिका सिंह ने महानगर के चित्रा चौराहा, जेल चौराहा, बस स्टैंड ,नंदनपुरा आदि क्षेत्रों में पहुंच कर गरीब बेसहारा बिना चप्पल के घूम रहे बच्चों को चप्पलों का वितरण किया। चप्पल पाकर बच्चे भी खुश हो गए क्योंकि तेज धूप में जमीन पर पैर रखना उन बच्चों की मजबूरी थी। ऐसे में पैरों को सुरक्षा कवच मिल गया। भूमिका सिंह ने कहा कि गरीब मजदूर दो वक्त की रोटी कैसे जुटा पाता है यह तो वही जानता है ऐसे में उसके पास इतना पैसा नहीं हो पाता कि वह अपने बच्चों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध करा सके मैंने आज महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर उन बच्चों को चप्पल वितरण की है जो नंगे पैर तेज धूप निकलने को मजबूर थे। और आगे भी मेरी कोशिश होगी कि मैं ऐसे और भी बच्चों को अधिक से अधिक चप्पलों का वितरण कर सकूं।