कमला नेहरू नगर में निशुल्क वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया समाज सदन, कमला नेहरू नगर में दूसरा कोविड नि: शुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया। 300 से ज्यादा लोगों का टीकाकरण किया गया। रजिस्ट्रेशन walk-in था । सीएमओ गाजियाबाद, शिवम् अस्पताल के सहयोग एवं श्री प्रवीण चौधरी, पूर्व डिप्टी मेयर, श्री अरविन्द चौधरी, क्षेत्रीय कल्याण अधिकारी, समाज सेबी अमित झा तथा श्री रणधीर सिंह, अध्यक्ष सुरक्षा समिति के अथक प्रयास से यहां शांति पूर्वक कार्यक्रम संभव हो पाया। लाभार्थी घर के पास ही सुविधा पाकर काफी प्रसन्न थे। श्री प्रवीण चौधरी का कहना था कि, कोविड महामारी को भगाने हेतु हम बराबर कैंप लगवाते रहेंगे
