उम्मीद के साथ एंनलाइटन संस्थान कर रही क्रिसमस का स्वागत!
एंटरप्रेन्योर, टीशा गिद्वानी ( मिसेज राजस्थान 2020 ) व उनके सहयोगी दीप्ति गिद्वानी, रोहिन गिद्वानी द्वारा क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया जा रहा है!
टीषा गिद्वानी ने बताया कि उनके संस्था में इसकी तैयारी पिछले डेढ़ महीने से चल रही है!
एक तरफ क्लास के बच्चे डांस प्रदर्शन की तैयारी में जुटे हैं तो दूसरी तरफ माताये मॉम एंड किड वाक की तैयारी कर रही है!
अनेक प्रकार के व्यंजन, गेम्स व मस्ती डांसिंग हाउजी गेम्स बच्चो को संस्था द्वारा गिफ्ट और भी दिन भर कही सारे प्रोग्राम में पार्टीस पेंट के लिए हो जाएं तैयार और बच्चो को भी तैयार करो