जोधपुर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सरदारपुरा प्रखंड द्वारा संचालित व शिव बारात महोत्सव समिति के तत्वधान में महाशिवरात्रि पर्व बाबा भोलेनाथ के अनूठी विशाल शिव बारात सरदारपुरा सत्संग भवन से गाजे-बाजे के साथ शाही अंदाज में निकलेगी तरुण सोतवाल ने बताया कि समिति का गठन प्रखंड अध्यक्ष नवीन मित्तल ने घोषणा सरोकार को निभाते हुए किन्नर समाज की गादीपति सरोज मासी को महोत्सव समिति का अध्यक्ष व समाजसेवी रवि गोस्वामी को महामंत्री व निखिल भाटी को संयोजक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजसेवी अंकित पुरोहित, मनीष बागरी, शुभम जांगिड़, आलोक चोरडिया, मितेश जैन बनाया गया शोभायात्रा भुवनेश खनालिया ने बताया कि इस बार बारात में विशेष बालोतरा आगी गैर भूत प्रेत की टोली पर नर कंकाल के साथ भस्म रमांती महादेव की टोली का आकर्षण केंद्र होगी शोभा यात्रा सत्संग भवन से निकलकर बी रोड गोल बिल्डिंग जालोरी गेट सि रे बाजार से अचल नाथ मंदिर संपन्न होगी
