जोधपुर: गौ सेवार्थ परिवार की तरफ से जाजीवाल स्थित निर्मलपुरी गौ शाला व शंकर मठ गौ शाला में जीव रक्षा के उद्देश्य से हरी सब्जियां खिलाई संगठन के अध्यक्ष भवदीप शर्मा, राकेश शर्मा ने बताया की इस गौ सेवार्थ आयोजन को सफल बनाने में बंटी शर्मा, धर्मेंद्र सांखला, पूर्व पार्षद जनक सोनी, जितेंद्र गहलोत, हेमंत मांकड़, सुनील कच्छवाह, पार्षद धीरेंद्र सोलंकी, मोहित पारीक ,विजय शर्मा फौजी भाई, प्रकाश बेनीवाल,मनसा सोनी, आशीष व्यास,ओम जांगिड़ , सन्तोष चौधरी, राहुल जांगिड़, कुलदीप गहलोत, महेश जावा, चिन्नू बाड़मेरा,जेरी ,मिताशु गहलोत, तरुण सांखला, विजय भाटी, महेश मुथा, गिरधारी, गुर्जर ,सरला देवी,सुशील, भागीरथ , संदीप चौहान,जालम सिंह, दिलीप हिन्दू, तरुणसा ,अक्षय पंवार,अरुण मोदी, लक्ष्य पंवार, सुनील बोराणा,भानु चांवरिया,जेठसिंह ,महेश सोलंकी ने सहयोग दिया। संगठन के आयोजक भवदीप शर्मा ने बताया कि गौ माता पृथ्वी का पोषण करती हैं। गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं।।
Related Articles
दहेज के दानवो ने खाया एक और बेटी को
दहेज के दानवो ने खाया एक और बेटी को चिरगांव सुल्तान पुरा में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत मृतिका प्रभा की शादी 12 मार्च 2019 को अभिषेक बरार निवासी सुलतानपुरा के साथ 2 माह पूर्व ही हुई थी, सुखराम बरार ने अपनी बेटी प्रभा की शादी बड़े ही धूमधाम से की थी और अपनी […]
*प्रयागराज झूसी कार्यालय पर अखिल राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (A.R.P.S) कार्यकारिणी द्वारा गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया*
चंद्रशेखर संवाददाता प्रयागराज *प्रयागराज*- गणतंत्र दिवस के अवसर पर अखिल राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (A.R.P.S.)द्वारा झूंसी कार्यालय पर गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया | इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य के वरिष्ठ कार्यकर्ता सोनिका केसरवानी द्वारा झंडारोहण किया गया, और शपथ लिया गया कि संघ को आगे ले जाने के लिए हम […]
कोटा मे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पे*
*कोटा मे कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे कांग्रेस के दिग्गज नेता एक मंच पे* चैत्र नवरात्रा की शुभ घडी में कांग्रेस प्रत्याशी रामनारायण मीणा के चुनावी कार्यालय का उद्धघाटन कांग्रेस कार्यालय में यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल ने फीता काटकर किया । इस मोके पर सांगोद विधायक भरतसिंह, पंकज मेहता, शिवकांत नन्दवाना,रामनारायण बैरवा समेत सारे दिग्गज […]