श्री महालक्ष्मी शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित
श्री महालक्ष्मी गर्ल्स कॉलेज में अंतिम वर्ष की छात्राओं
का विदाई समारोह “कुरजां” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि श्री एन.के. जैन, विशिष्ट
अतिथि सी.एस. श्री दीपक केवलिया, समाजसेव भामाशाह श्री श्यामजी कुम्भट द्वारा शुभारम्भ किया गया।
संस्थान अध्यक्ष श्री मनोहरलाल पुंगलिया ने बताया कि अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह
का आयोजन किया गया इस वर्ष कार्यक्रम को न्युज चैनल थीम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम में
छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल संस्थान की कॉलेज प्रभारी श्रीमती अरूणा तापड़िया, प्राचार्या
डॉ. संध्या शुक्ला, बी.एड.कॉलेज, श्रीमती दिपिका व्यास श्री महालक्ष्मी बा. उ. मा. विद्यालय द्वारा सुश्री हर्षिता
गहलोत मिस कुरजां (वाणिज्य) सुश्री नेहा वैष्णव मिस कुरजां (कला वर्ग) , सुश्री ललिता राजपुरोहित
को मिस बणी-ठणी, सुश्री कायनात को मिस मूमल, प्रिन्सिपल चॉयस अवार्ड सुश्री ज्योति को चयनित किया
गया। मुख्य अतिथि एन.के. जैन ने छात्राओं को जीवन में कुरजां पक्षी की विशेषताएँ अपनाने के लिए प्रेरित
किया। विशिष्ट अतिथि सी.एस. दीपक केवलिया ने छात्राओं को वाणिज्य के क्षेत्र मे मागदर्शन दिया।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना व्यास ने छात्राओं को उर्जावान बन आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मानद् सचिव अनुराग लोहिया ने छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें प्रेषित की,
कोषाध्यक्ष श्री पंकज राठी ने छात्राओं को आशीर्वाद प्रेषित किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के सदस्य
श्री कैलाश जाजु एवं समस्त ईकाईयों के प्राचार्यागण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. एकता कक्कड़, सुश्री साक्षी राठी, सुश्री खुशबु दुदावत ने किया। कार्यक्रम
के आयोजन में डॉ. पंकज बोहरा, डॉ. सुषमा माहेश्वरी, डॉ. विनिता टाक, डॉ. नसरीन गजदर, डॉ. प्रिती
गुप्ता, डॉ. सोनी देवानी, डॉ. स्नेहलता जोशी ने सहयोग किया।