जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल के निर्देशन में
थाना लोहावट में अवैध 04 पिस्टल व 10 मैगजीन सहित दो तस्कर गिरफतार टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए नवीन उर्फ़ आरजू पुत्र दिलीप कुमार विश्नोई निवासी राजावली पुलिस थाना भाववाला अबोहर जिला फ़जील्का पंजाब जो की लोरेंस गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा जिला गंगानगर में फिरौती के प्रकरण में फरार है l इनके विरुद्ध कुल 07 मुकदमे फिरौती, लूट व डकैती के है l कई राज्यों में वांटेड है मुल्ज़िम नवीन उर्फ़ आरजू वही दूसरा आरोपी
कैलाश पुत्र जगदीशराम विश्नोई खीचड उम्र 24 साल निवासी शहीद बीरबल खीचड की ढाणी सरहद मूलराज पुलिस थाना लोहावट को गिरफ्तार किया गया है।
