पीपल्स ग्रीन पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक जोधपुर पर्यटन विभाग के घूमर होटल में आयोजित की गई । पीपल्स ग्रीन पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भंवरलाल नायक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सामाजिक न्याय केंद्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री के.एल. पंजाबी ‘ आजाद ‘ द्वारा की गई । संयोजक लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र माथुर ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुधांशु जि के निर्देशों के तहत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भंवरलाल नायक के द्वारा श्री दीपक सोलंकी को पीपल्स ग्रीन पार्टी नवयुवक मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत किया गया । नवयुवक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष के लोकतांत्रिक निर्वाचन तक श्री दीपक सोलंकी प्रदेशाध्यक्ष बने रहेंगे ।
जोधपुर महिला मोर्चा की प्रभारी बेगम सुरैया को जयपुर हिसाब दो आंदोलन में प्रदेश स्तरीय सक्रिय भागीदारी को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देशानुसार बेगम सुरैया को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से पदोन्नत कर नारी शक्ति मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष मनोनीत करते हुए नारी शक्ति मोर्चा के लोकतांत्रिक चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं । इसी तरह पार्टी की ‘ भीम क्रांति सभा ‘ का प्रदेश अध्यक्ष रेवदर सिरोही निवासी श्री राजेश नायक को प्रदेश अध्यक्ष , भीम क्रांतिसभा का ही जोधपुर जिलाध्यक्ष श्री सुरेश कालिया को मनोनीत किया गया।
राजनैतिक ‘ नायक ‘ वाद, अवतारवाद और परिवार वाद, व्यक्ति पूजा देश के लोकतंत्र के लिए घातक इस आवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भंवरलाल नायक ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि, पीपल्स ग्रीन पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था को क़ायम रखने के लिए सदैव संघर्षशील रहेगी । अपने सम्बोधन में अम्बेडकर बाबा ने कहा था की भविष्य के भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता द्वारा नायक पूजा घातक हो सकती है। उनका मानना था की भारत में वैसे ही धार्मिक तौर पर नायक पूजा और अवतारवाद जनता के भीतर
तक समाया हुआ है ऐसे में राजनीतिक नायक का स्थान ऐसा भी हो सकता है जहां जनता अपनी आज़ादी, अपना सम्मान और अपनी अस्मिता अपने नायक के चरणों में समर्पित कर दें। “यदि ऐसा होता है तो हम भारत की स्वतंत्रता खो सकते हैं एवं हमें फिर से ग़ुलामी के अंधेरे में रहना पड़ सकता है। ” आज देश के राजनीतिक हालात में व्यक्ति पूजा, परिवार पूजा सामान्य बात होती जा रही है।
देश की अधिकतर राजनीतिक पार्टियों में और अधिकांश राज्यों में एक एक परिवार की पार्टी का शासन है। सोनिया गांधी परिवार, अब्दुल्ला परिवार, बादल परिवार, मुलायम परिवार, लालू परिवार, बीजू परिवार, रेड्डी परिवार, ठाकरे परिवार, करुणानिधि परिवार, आदि परिवार देश के लोकतांत्रिक ढाँचे को दीमक की तरह चाट रहे हैं तो दूसरी ओर मोदी, योगी, ममता, केजरीवाल का नायकत्व धीरे धीरे अधिनायकवाद में तब्दील होता जा रहा है।
इन मुट्ठी भर परिवारों और अधिनायकवाद को बढ़ावा देने वाले समूहों ने आज देश के लोकतंत्र को ख़तरे में डाल दिया है सामूहिक निर्णय, सर्वसम्मति और मत विभाजन का स्थान व्यक्तिवादी फ़तवों ने ले लिया है। सदन अपना नेता नहीं चुनता बल्कि एक चेहरा पूरे सदन को चुन रहा है। राजनीतिक पार्टियों के लोकतांत्रिक प्रतिनिधि का चयन यानी टिकट का फ़ैसला पैसा लेकर किया जा रहा है। लोग हर किसी राजनीतिक समूह के मालिक से रुपया के बदले एक सीट का पट्टा ख़रीद रहे है।
ऐसे हालात में जब सदन में प्रधानमंत्री प्रवेश करते है तो पूरा सत्ता पक्ष मोदी मोदी के नारों से सदन की गतिविधियों को थाम देता है। कैसे आप मोदी और उनकी पार्टी को अम्बेडकर का अनुसरण करने वाले मान सकते हो? भाजपा में यहाँ निरंतर व्यक्ति पूजा को बढ़ावा दिया जा रहा है, मोदी, योगी की तर्ज़ पर ही दूसरे राजनीतिक दल जैसे आप पार्टी या कांग्रेस पार्टी भी और अनेको दूसरी जातिवादी राजनीतिक पार्टियों में भी तो अवतार पैदा किए जा रही है। देखिये इंदिरा गांधी का बेटा, बहु, पोता, पोती सब ही अवतार बन गए तो केजरीवाल जैसे भी पार्टी के सुप्रीमो बन कर अपनी पार्टी को अपनी जेब में लेकर चलते है। इन दलों में आंतरिक लोकतंत्र है ही नहीं और कोई एक व्यक्ति सभी फ़ैसले लेता है।
अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री के.एल. पंजाबी नें हिसाब दो आंदोलन की रूपरेखा को अंतिम रुप देते हुए कहा कि , ‘हिसाब दो आंदोलन’देश में लोकतंत्र स्थापित करने में कामयाब होगा ।
सुरेंद्र माथुर ने बताया कि बैठक में जयपुर के बाद में राजस्थान में हिसाब दो आंदोलन जारी रखने की रूपरेखा तैयार की गई । बैठक में बेगम सुरैया, दीपक सोलंकी, राजेश नायक सहित अनेक विधान सभा प्रभारियों ने अपने विचार रखे । लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र माथुर द्वारा संचालन एवं धन्यवाद ग्यापित किया गया ।
अनेक भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपल्स ग्रीन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जोधपुर और सिरोही जिले के सर्व श्री दीपक सोलंकी , सुरेश कालिया , महेंद्र सिंह रावल एवं श्री अरविंद दान सहित दर्जनों भाजपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीपल्स ग्रीन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
सुरेंद्र माथुर
प्रभारी लोकसभा जोधपुर ।