Breaking News झाँसी राजनीति

आम आदमी पार्टी ने नियुक्त किए जिला प्रभारी।

आगामी निकाय चुनावों में पूरी दमखम के साथ मैदान में उतरने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी ने 69 जिला प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।

इसी क्रम में बुंदेलखंड के चार जिलों में श्रीमती अर्चना गुप्ता को ललितपुर, दीनदयाल काका को झांसी, अर्पित चौहान को जालौन तथा इरशाद खान को हमीरपुर का प्रभारी बनाया गया।

इस अवसर पर पार्टी कार्यालय पर हुई बैठक में जिला प्रभारियों की नियुक्ति पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि नवनियुक्त पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मजबूत प्रत्याशियों का चयन करने से लेकर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत कर आगामी निकाय चुनावों में पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरशद खान, महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा, जिलामहासाचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, जिला सचिव विक्की खान, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सीमा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष श्रम प्रकोष्ठ राशिद अंसारी, जिला सचिव कलीम उल्लाह आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट- राशिद पठान