जोधपुर में 11 और 12 मार्च को सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच खेले जाएंगे जोधपुर में फिल्मी सितारे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचेंगे मुंबई हीरोज के एमडी विकास कपूर और एच एंड के इन्नोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा ने बताया की यह सेलिब्रिटी लीग क्रिकेट मैच 20 ओवर का फटाफट टेस्ट फॉर्मेट में होगा. इसके तहत 10 ओवर की इनिंग होगी.एमडी विकास कपूर और एच एंड के इन्नोवेशंस के एमडी रणजीत वर्मा ने बताया की 11 मार्च को दोपहर 2:30 बजे केरल स्ट्राइकर्स बनाम भोजपुरी दबंग और दूसरा मैच शाम 7:00 बजे पंजाब द शेर बनाम कर्नाटका बुलडोजर के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच 12 मार्च को चेन्नई राइनोज बनाम तेलुगू वॉरियर्स के बीच दोपहर 2:30 बजे से 6:30 बजे तक खेला जाएगा. इसके अलावा बंगाल टाइगर और मुंबई हीरोज के बीच शाम 7:00 से 11:00 बजे तक खेला जाएगा. मुंबई हीरोज का होम ग्राउंड रहेगा
जोधपुर से लिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच के लिए टिकट पेटीएम पर उपलब्ध है. 2 मिनट के लिए एक टिकट ही पर्याप्त होगा. 4 मैच देखने के लिए दर्शकों को अलग-अलग टिकट नहीं लेना होगा. एक टिकट पर दो मैच देख पाएंगे. मुंबई हीरोज के लिए अगले 3 साल तक बरकतुल्लाह खान स्टेडियम होम ग्राउंड होगा. उन्होंने बताया कि रितेश देशमुख मुंबई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे.
*ये सितारें खेलेंगे मैच*
उन्होंने बताया कि देशभर से सौ से ज्यादा फिल्मी सितारे जोधपुर में इस दौरान रहेंगे. सोहेल खान, रितेश देशमुख, आफदाब शिवदासानी, वत्सल सेठ, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, मनोज तिवारी, जीसूसेन गुप्ता, शरद केलकर, नवराज हंस, निरहुआ, सुधीर बाबू, निखिल सिद्वार्थ,देव उदय और इन्द्रीश जैसे अलग अलग भाषाओं के दिग्गज फिल्मी सितारे अपनी अपनी टीमों में खेलते नजर आएंगे.
*ये हैं टीमों के कप्तान*उ
न्होंने बताया कि ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में महिमा मकवाना, एलनाज नवरोजी, आम्रपाली दुबे,रिवा अरोडा मौजूद रहेंगी. लीग में रितेश देशमुख मुम्बई हीरोज और नवराज हंस पंजाब द शेर टीम का नेतृत्व करेंगे. सांसद मनोज तिवारी भोजपुरी दबंगस, सुदीप किच्चा कर्नाटक बुलडोजर्स, नागार्जुन के बेटे अखिल अक्किनेनी तेलुगु वॉरियर्स, जीशू सेन गुप्ता, बंगाल टाईगर्स और आर्य चैन्नई राहिनोज के कप्तान होंगे.