महँगी दवाएं खाने वाले गरीब मरीज अब रहत की सांस ले सकेंगे l
दवाइंडिया फार्मेसी का हुआ शुभारंभ
झांसी आवास विकास में दवाइंडिया फार्मेसी का शुभारंभ शिवपुरी रोड पर संजीव श्रंगऋषि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला जालौन प्रभारी भाजपा के मुख्य अतिथि एवं संजय पटवारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैंट ,कुलदीप दांगी जिलाध्यक्ष डेट संजीव अग्रवाल लाला भाजपा नेता पूर्व जिला उपाध्यक्ष भाजपा के विशिष्ट आतिथ्य में सदर विधायक रवि शर्मा के पुत्र परन शर्मा, वेद प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज सेवा समिति सीपरी बाजार सहित वरिष्ठ नागरिकों एवं बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर प्रतिष्ठान के संचालक वरुण अग्रवाल पुत्र जयदीप अग्रवाल ने दवा इंडिया के मेडिकल स्टोर पर उपस्थित दवाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं कहां की फार्मासिस्ट की मौजूदगी में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसका मूल 90% कम होगा उसी फार्मूला की दवा उपलब्ध होगी जो कि वर्तमान में चल रहे पारंपरिक दवा स्टोर पर मौजूद हैं । साथ ही बी.पी.,हार्ट,शुगर, कैंसर, थाइरोइड, पैन रिलीफ जेल आदि की दवाओं पर भी 90% तक की छूट मिलेगी ।
वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने सराहना करते हुए स्वयं के लिए भी वहां पर मौजूद दबाए एवं व्यक्तिगत उपयोग की वस्तुएं खरीदी।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में सर्व राम यादव ,अमित खुराना सहित लगभग सैकड़ों लोंग उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के अंत में मौजूद सभी अतिथियों को दवा इण्डिया के संचालक वरुण अग्रवाल ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।