Breaking News झाँसी

झाँसी:पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ शुरू हुआ भक्त कर्मादेवी जयंती उत्सव।

झाँसी, जिला साहू समाज के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ागांव गेट स्थित श्रीरामजानकी मंदिर मे गुरूवार को शुरु हुआ। साहू समाज के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू सहित सम्भ्रांत नागरिकों ने पूजार्चना के पश्चात धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मादेवी की जयंती के उपलक्ष्य में बड़ागांव गेट स्थित साहू समाज के श्रीरामजानकी मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण का शुभारंभ हुआ। मंदिर के पुजारी द्वारा मंत्रोंचारण, विधिविधान पूजन के पश्चात सैकड़ों महिलाओं व भक्तगणों ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर पुण्य लाभ कमाया। महिलाओं द्वारा भजनों का उद्धघोष कर पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया गया। सुबह से देर शाम तक महिलाओं ने पार्थिव शिवलिंग बनाकर सांयकालीन बेला पर उनकी पूजा अर्चना की। देर शाम मंदिर परिसर में भगवान का भव्य अभिषेक किया गया तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

इस अवसर पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने बताया कि भक्त कर्माबाई की जयंती पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रथम दिवस पार्थिव शिवलिंग निर्माण, द्वितीय दिवस शुक्रवार को मंदिर परिसर मे हवन-पूजन, श्रीराम दरबार को स्वर्ण मुकुट, पोषाक व 56 भोग अर्पित किये जाएंगे। शनिवार को भक्त कर्माबाई जयंती पर शहर मे विशाल शोभायात्रा, कलशयात्रा का आयोजन होगा।
इस अवसर पर हरिशंकर जिजोरिया, रामकुमार साहू नगरिया, डॉक्टर सतीश कोटिया, डॉक्टर शशाँक कोटिया, आयुष साहू, धर्मेंद्र साहू चीकू, हरीशंकर साहू, अभिषेक साहू, रमेश साहू, संतोष सूरी, अरविन्द साहू, बनमाली साहू, राहुल साहू, महेश साहू, मुरारी साहू, सतीश साहू, ममता लशकरी, ममतेश साहू, पुष्पा साहू, विद्या साहू, प्रीती, रानी, संगीता, मीना, अंकिता, सुषमा, मनीशा सहित साहू समाज के सैकड़ों लोग उपस्तिथ रहे।
कार्यक्रम संयोजक बबलू साहू ने सभी का आभार व्यक्त किया।